लड़कियों ने स्टेज पर एक दूसरे को मारे थप्पड़, जानिए क्या थी वजह
स्टेज पर घुटनों के बल बैठी लड़कियां एक दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं। नीचे कुछ तमाशबीन भी बैठे हैं। वीडियो देखकर तो लगता है कि यहां कोई लड़ाई हो रही है लेकिन जानकर हैरानी होगी कि ये एक कंपनी का दिया गया टास्क है जिसे इन्प्लाई पूरा कर रहा है। मामला चीन की स्किन केयर प्रोडक्ट्स में डील करने वाली कंपनी नानचांग जिनहुआहूंन का है।
यहां कंपनी की एनिवर्सरी के दौरान स्टेज पर एक-दूसरे इम्प्लाई को थप्पड़ मारने का टफ टास्क दिया गया। कर्मचारी करते भी क्या। उन्होंने मजबूरी में ही सही, टास्क पूरा किया। जब इस बारे में कंपनी के स्पोक पर्सन से बात की गई तो उनका कहना था कि इससे टीम स्रीप्रिट बढ़ेगी।हालांकि सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग कंपनी की आलोचना कर रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story