लैंडिंग के दौरान ही निकल गया आगे का पहिया, ऐसे क्रैश से बचाया प्लेन

बीते शुक्रवार आयरलैंड के बेलफास्ट एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक पायलट को सफर के दौरान प्लेन की क्रैश-लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, बेलफास्ट से स्कॉटलैंड के इनवर्नेस जाने वाली फ्लाइट बीई331 में टेक-ऑफ के बाद ही कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए प्लेन में बैठे सभी यात्रियों को किसी तरह सुरक्षित बचा लिया। हालांकि लैंडिंग के दौरान प्लेन के आगे के पहिए निकल गए थे लेकिन इससे फ्लाइट में बैठे किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। जानकारी के मुताबिक प्लेन में करीब 52 पैसेंजर्स और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story