Uncategorized

शादी के लिए दुनिया की 10 सबसे महंगी जगहें, एक दिन का किराया लाखों में

विराट और अनुष्का की शादी सुर्खियों में हैं। उससे कहीं ज्यादा चर्चे इटली के उस रिजॉर्ट के हैं जहां इनकी शादी हुई है। 800 साल पुराने गांव में मौजूद इस रिजॉर्ट में ढेरों विला है, जहां सैकड़ों लोग रुक सकते हैं। इन्हें एक साथ ही रेन्ट पर दिया जाता है। रिजॉर्ट बोर्गो फिनोशिटो Borgo Finocchieto नाम का ये रिजॉर्ट फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट में भी दुनिया में दूसरा सबसे महंगा रिजॉर्ट है। यहां हम दुनिया के ऐसे ही दस सबसे महंगे वेडिंग वेन्यूज के बारे में बता रहे हैं, जो फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story