शिक्षक ने ग्रेजुएशन परीक्षा में नकल रोकने के लिए छात्रों को कार्डबोर्ड बॉक्स पहनाए
मैक्सिको. एक टीचर ने छात्रों को नकल करने और इधर-उधर देखने से रोकने के लिए उन्हें कार्डबोर्ड बॉक्स पहना दिए। इसके बाद छात्रों को पेपर सॉल्व करने दिया गया। कार्डबोर्ड बॉक्स पहने परीक्षा देते हुए छात्रों की फोटो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह मुख्य धारा कीमीडिया में भी बहस का मुद्दा बनीं। इसके बाद संबंधित शिक्षक की आलोचना होने लगी। उस पर मानवाधिकारों के खिलाफ जाकर परीक्षा कराने के भी आरोप लगे। छात्रों के माता-पिता बच्चों की फोटो शेयर कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से निलंबन कीमांग रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर शिक्षक की तारीफ करइसे अच्छा तरीका बता रहे हैं।
दरअसल, मैक्सिको राज्य के टेलेक्ससला में बैचलर्स कॉलेज के कैंपस 01 में पिछले हफ्ते ग्रेजुएशन के एग्जाम हो रहे थे। यहां छात्र-छात्राएं एक दूसरे की नकल न कर सकें, इसलिए एल सबिनल कॉलेज के डायरेक्टर लुइस जुआरेज टेक्सिस ने सभी को कार्डबोर्ड पहनाकर परीक्षा में बैठने दिया था।
एल सबिनल कॉलेज के डायरेक्टर टेक्सिस के इस कारनामे से नाराज एक अविभावक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘एल सबिनल में छात्रों के साथ हुए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक अमानवीय व्यवहार की हम निंदा करते हैं। यह तस्वीर दिखाती है डायरेक्टर टेक्सिस छात्रों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। बतौर, माता-पिता अपने बच्चे की एकेडमिक ट्रेनिंग के लिए चिंतित हैं। हम संघीय और राज्य शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारियों से मांग करते हैं कि वे युवाओं के अधिकारों के लिए तुरंत उचित कदम उठाएं और डायरेक्टर टेक्सिस को निलंबित करें।’’
हम उम्मीद करते हैं, ‘‘यदि इस तरह की हिंसा के खिलाफ तुरंत कठोर कदम उठाया गया तो फिर ऐसा कभी देखने को नहीं मिलेगा। इस तरह की गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अधिकारी यदि डायरेक्टर को बर्खास्त करते हैं तो वे छात्रों के अपमान को रोक सकते हैं।’’
सोशल मीडिया पर डायरेक्टर टेक्सिस की सिर्फ आलोचना ही नहीं हो रही। उन्हें तारीफ भी मिल रही है। लोग उनके काम कोएक्सलेंट वर्क लिख रहे हैं। कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘शिक्षक का तरीका छात्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता और अविभावक इस बात को अच्छे से जानते हैं। माता-पिता को इस बात की चिंता करना चाहिए कि उनके बच्चे पढ़ें। यह बॉक्सेस वाली परीक्षा बड़ी सीख देती है।’
डायरेक्टर टेक्सिस द्वारा छात्रों को पहनाए गए कार्डबोर्ड बॉक्स में सिर्फ दो होल किए गए थे, जिससे कि छात्र सिर्फ पेपर और कॉपी को देख सकें। इन्हेंपहनने के बाद छात्र बिना गर्दन हिलाए इधर-उधर नहीं देख सकते। जब तक वे इसे पहने रखेंगे, तब तक सिर्फ सामने की ओर ही देख सकते हैं।
इस पूरे मामले पर मीडिया से टेक्सिस ने कहा, ‘‘वह एग्जाम में पर्यवेक्षक थे और यह नकल से रोकने का एक तरीका मात्र था। यह पहली बार नहीं, जब हम बड़े पैमाने पर नकल रोकने के ऐसे प्रयास देख रहे हैं। इससे पहले 2013 में थाईलैंड में ऐसा ही प्रयास हुआ था। तब छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए पेपर शीट से बना एंटी चीटिंग हेलमेट पहनाया गया था।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story