कारोबार

शेयर बाजार : सेंसेक्स 120 अंक मजबूत, हेल्थकेयर, तेल एवं गैस के शेयरों में तेजी

 

मुंबई: घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत खरीद के दम पर सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 120 अंक चढ़ गया. हेल्थकेयर, तेल एवं गैस, रियल्टी, पीएसयू और बैंकिंग समूहों में लिवाली का जोर रहा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120.62 अंक यानी 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 32,307.036 अंक पर रहा. लगातार पिछले पांच कारोबारी दिवस में यह 524.44 अंक मजबूत हो चुका है.