संजू बाबा मान्यता संग जयपुर में
जयपुर। अभिनेता संजय दत्त शूटिंग के लिए में शनिवार को जयपुरआये । उनके साथ पत्नी मान्यता भी पहुंची हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फैंस के साथ कुछ टाइम बिताकर वो रामबाग में आराम करने के लिए रवाना हो गये रविवार को बीकानेर के लिए निकलेंगे जहाँ उनकी फिल्म फिल्म साहब बीवी और गेंगस्टर-3 की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। संजय दत्त फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। पहले उनकी फिल्म भूमि रिलीज हो चुकी है। जो काफी पसंद की गयी है। देखे फोटोज –