Uncategorized

सऊदी अरब के किंग के पैलेस की PHOTOS, इसीलिए आया चर्चा में

सऊदी अरब में रॉयल पैलेस पर हमले की कोशिश हुई। अल यमामाह पैलेस सऊदी के किंग का ऑफिशियल रेजिडेंस हैं। साथ इसमें रॉयल कोर्ट से लेकर ऑफिशियल रिसेप्शन तक काफी सब कुछ है। इसी पैलेस में काउंसिल मिनिस्टर्स की मीटिंग्स भी होती हैं। ये राजधानी रियाद के वेस्टर्न सबर्ब में मौजूद है। ये सऊदी किंग के प्राइवेट पैलेस रावदत खुरैम से बिल्कुल अलग है, जो रियाद के उत्तर में 60 किमी दूर बना है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story