सऊदी अरब के रईस शेखों की लग्जरी LIFE, शेयर करते हैं ऐसी PHOTOS
इंस्टाग्राम सोशल मीडिया साइट की जगह अपनी दौलत और रुतबा दिखाने का प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। कई देशों के रिच किड्स ने इन पर अपने पेज बना रखे हैं और उस पर वो लग्जरी लाइफ की फोटोज शेयर करते हैं। इन्हीं में से एक हैं सऊदी अरब के रईस शेखों के बच्चे। हालांकि, यहां अलग और खास ये है अपनी लग्जरी प्राइवेट जेट और लग्जरी शॉपिंग की जगह गोल्ड प्लेटेड वेपन्स और खतरनाक जानवरों के जरिए दिखाते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story