सऊदी के शहजादों के लिए ये 5 स्टार होटल बना जेल, अंदर से दिखता है ऐसा
सऊदी अरब का फाइव स्टार रित्ज कार्लटन होटल शाही फैमिली की जेल बन गया है। यहां करप्शन के आरोप का सामना कर रहे सऊदी के 11 प्रिंस कस्टडी में रखे गए हैं, इनकी फोटो और वीडियो भी सामने आया है। 52 एकड़ में फैला ये होटल राजधानी रियाद में आने वाले बिलेनियर्स और स्टेट हेड को होस्ट करता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story