सऊदी में ऐसी लग्जरी जेल में रखे जाते हैं आतंकी, ये हैं अंदर की PHOTOS
ये फोटोज सऊदी अरब की लग्जरी जेल और रिहेब सेंटर की हैं। आलीशान होटल जैसी इस अल-हायर जेल में खतरनाक वारदातों को अंजाम देने वाले आतंकियों को रखा जाता है। इसमें रहने के लिए लग्जरी सुइट से लेकर स्विंमिंग पूल और जिम तक सभी फेसिलिटीज हैं। इतना ही नहीं, कैदियों के लिए साइकॉलिजिस्ट का भी इंतजाम है, ताकि वो खुद में सुधार ला सकें।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story