सऊदी में बसा है एक ऐसा शहर, जहां नहीं चलते शेखों के नियम-कायदे

शराब पीते लोग, कार चलाती महिलाओं और खाली वक्त में बेसबॉल का मजा। सऊदी अरब में ऐसी किसी जगह की कल्पना भी मुश्किल है। पर ये सऊदी का ही अरामको टाउन है, जो दुनिया के सबसे बड़े ऑयल रिजर्व के पास बना है। दरहरन कैम्प के नाम से फेमस ये कम्पाउंड कैलिफोर्निया का रेप्लिका है, जहां सऊदी के शेखों के नियम-कायदे नहीं चलते। पाकिस्तानी-अमेरिकी फोटोग्राफर आएशा मलिक ने यहां लोगों की लाइफ दिखाई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story