सबसे छिपकर ऐसी LIFE जी रहा था लादेन का परिवार, सामने आईं PHOTOS

सीआईए ने खूंखार आतंकी और अलकायदा चीफ रहे ओसामा बिन लादेन की फैमिली लाइफ से जुड़े कुछ वीडियोज जारी किए हैं। 470000 फाइल्स में वीडियो से लेकर पर्सनल जर्नल, लेटर, मिलिट्री गाइड, फोन की रिंगटोन और टॉम एंड जेरी जैसे कार्टून के वीडियोज हैं। इसमें उसके बच्चों और पोते-पोतियों के बाहर खेलने-कूदने की फोटोज और वीडियोज भी शामिल हैं। ये सभी वीडियो लादेन को मारे जाने के बाद उसके एबटाबाद के कम्पाउंड से सीज किए गए थे। इन्हें अब साढ़े 6 साल बाद जारी किया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story