Uncategorized

समुद्र के अंदर बना दुनिया का पहला विला, पानी के बीच मिलेगा सोने का मजा

मालदीव का एक रिजॉर्ट अपने गेस्ट्स को समुद्र के अंदर सोने का मजा देने के लिए तैयार है। यहां के कोनार्ड मालदीव रंगाली आइलैंड पर 100 करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला रिजॉर्ट विला बन रहा है। इसका एक हिस्सा समुद्र के अंदर 16.4 फीट नीचे इंडियन ओशियन की सतह पर होगा। इसे दुनिया का पहला समुद्र के अंदर मौजूद विला माना जा रहा है। इसका कंस्ट्रक्शन अभी जारी है, जो इसी साल नवंबर में पूरा होगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story