Uncategorized

साउथ चाइना सी पर हमारी दावेदारी नहीं, लेकिन कानूनों के तहत हम यहां गश्त जारी रखेंगे: अमेरिका

अमेरिका साउथ चाइना सी में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बावजूद यहां पैट्रोलिंग जारी रखेगा। अमेरिकी नेवी के एक अफसर कमांडर टिम हॉकिन्स ने कहा कि अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत साउथ चाइना सी के हर इस क्षेत्र में तैनात रहेगा जहां अंतर्राष्ट्रीय नियम उसे अनुमति देते हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका कभी भी इस क्षेत्र पर अपनी दावेदारी नहीं करता लेकिन क्षेत्र में नेविगेशन (समुद्र में आने-जाने) की आजादी का समर्थन करता है। बता दें कि साउथ चाइना सी पर चीन अपना अधिकार बताता रहा है। इस सिलसिले में उसके 6 देशों से विवाद हैं। चीन पर इस क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप भी लगते रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story