बॉलीवुडराज्यहोम

सिंगल प्लेटफार्म पर एकजुट हो सकेगा राजस्थान फैशन सेक्टर

द फैशन डिजाइन काउन्सिल ऑफ़ राजस्थान का लोगो और वेब साईट की लॉन्चिंग
प्रदेश में अब बिखरे हुए फैशन डिजाइनर्स और फैशन से जुड़े रचनात्मक टेलेंट को एक ऐसा मंच मिलने जा रहा है जिसमे प्रोफेशनल तरीके से फैशन डिजाइनर्स अपना टेलेंट दर्शा सकेंगे। दरसअल इस क्षेत्र के प्रोफेशनल्स ने एक परिषद् द फैशन डिजाइन काउन्सिल ऑफ़ राजस्थान का गठन किया है जिसके द्वारा फैशन डिजाइनर्स को सिंगल प्लेटफार्म पर अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा और फैशन इंडस्ट्रीज ज्यादा डेवेलप होगी। इस टीम में द एफडीसीआर के प्रेजिडेंट पुनीत खत्री,को फाउंडर सिनेमेटोग्राफर आकाश छाबड़ा मेकअप आर्टिस्ट सुंदरा बैंस मेपल प्रोडक्शन डायरेक्टर स्वीटी सोनी , गौरव गौड , अमन वर्मा इंद्रजीत दास शामिल हैं। ऍम आई रोड स्थित होटल में द एफडीसीआर की वेब साईट की लॉन्चिंग हुई।