सिर्फ महिलाओं के लिए बनी है ये जेल, फोटोग्राफर ने दिखाया अंदर का हाल
ये फोटोज इजरायल में मौजूद महिलाओं के लिए बनी जेल की है। नर्वे त्रिजा नाम की ये जेल रामले में मौजूद है, जहां इस वक्त करीब 200 कैदी रह रहे हैं। इनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है। तेल-अवीव बेस्ड फोटोग्राफर तोमर इफराह ने इस जेल की फोटोज कैद की हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story