सोने की खदान के ढहने से नौ लोगों की मौत, बिना लाइसेंस चल रहा था काम
जकार्ता. इंडोनेशिया में सोने की खदान के ढह जाने से 9 मजदूरों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, खदान का अवैध संचालन किया जा रहा था।
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी ने बताया कि सुलावेसी के बाकन गांव (जिला, बोलांग मॉन्ग्डो) में मौजूद इस खदान में बिना लाइसेंस के काम हो रहा था।
मंगलवार को जब यह दुर्घटना हुई, तब खदान में करीब 60 लोग काम कर रहे थे। खदान से अब तक 19 मजदूरों को निकाला जा चुका है।
एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नगरोहो ने कहा, ‘अभी भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।खदान की खराब भौगोलिक स्थिति के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन धीमा चल रहा है।’
उन्होंने कहा-खदान की कमजोर हालत के बावजूद मजदूरों ने इसमें कई गड्ढे कर दिए थे, इस कारण मिट्टी धंस गई। जिसके चलते यह हादसा हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story