Uncategorized

हड्डियों का ढांचा रह गई थी ये लड़की, 3 साल में बना डाला ऐसा फिगर

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली ट्रेनी पैरामेडिक लॉरा बिशप ने एनारेक्सिया से अपने जंग की कहानी शेयर की है। 17 साल की उम्र में वो इस ईटिंग डिसऑर्डर का शिकार हुईं। मोटे होने के डर से उसने च्वुइंगम खाना और लिप बाम तक लगाना छोड़ दिया था। हालात ये हो गई थी कि लॉरा का वजन आधा हो चुका था, लेकिन पैरामेडिक बनने के सपने ने उसे नई जिंदगी दे दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story