हिंदी दिवसः हिंदी सिनेमा में आज हिंदी की क्या हालत है ये हम सब जानते हैं। हिंदी फिल्मों में अंग्रेजी का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। कहीं ना कहीं फिल्ममेकर अंग्रेजी भाषा को प्रमोट कर रहे हैं। जबकि सिनेमा के शुरुआती दौर में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग नहीं किया जाता था। यहां तक कि कॉमेडी के लिए भी शुद्घ हिंदी के डायलॉग्स लिए जाते थे। आज हम करामाती हिंदी के कुछ ऐसे सीन दिखाएंगे जिन्हें देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि हिंदी भाषा सिर्फ हमारी मातृ भाषा ही नहीं है बल्कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक बेहतरीन तरीका भी है।