G-8QW5MM8L67

हिंदी मीडियम होने से हुए थे रिजेक्ट, शादी न हो इसलिए करते हैं एेसा


इलाहाबाद. 12 सितंबर को यूपी लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर(APO)एग्जाम 2015 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसमें 372 छात्र सफल हुए हैं। पिपरी, आजमगढ़ के रहने वाले आलोक कुमार चतुर्वेदी ने ना सिर्फ सफलता हासिल की बल्कि उन्होंने टॉप थ्री में जगह बनाई। ये एग्जाम उन्होंने सेकंड अटेम्ट में क्लियर किया है। रोजाना करीब 15-16 घंटे की पढ़ाई करके उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। DainikBhaskar.com से बात करते हुए आलोक ने बताया, 25 मिनट चले इंटरव्यू में उनसे 31 सवाल पूछे गए थे। इनमें से कुछ सवालों और उसके जवाबों को उन्होंने शेयर किया। सफलता में हिंदी मीडियम बना रोड़ा… सफलता में हिंदी मीडियम बना रोड़ा…  
 
पढ़ने में हमेशा से रहे अव्वल
– वर्तमान में बहराइच में सहायक अध्यापक आलोक कुमार चतुर्वेदी शुरू से ही पढ़ने में अच्छे रहे हैं। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने गांव के ही प्राइमरी स्कूल से की है। इनके पिता जमादार चौबे हिंदी के लेक्चरर हैं, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजे सुल्तानपुर अंबेडकरनगर में पोस्टेड हैं। मां दुर्गावती हाउसवाइफ हैं।
– आलोक ने बताया कि पीएसजे में हिंदी…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Visits:133

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *