अजीबोगरीब

ज़मीन अवाप्ति के खिलाफ किसानों का अनिश्चित कालीन धरना

जयपुर/नींदड़। ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी की मरते दम तक हमारी ज़मीन को जेडीए अवाप्त नहीं कर सकता है। जयपुर के समीप नींदड़ में 1350 बीघा ज़मीन को जयपुर विकास प्राधिकरण अवाप्त करने की कार्रवाई की तैयारी कर ली है जिसके विरोध में किसानो ने खुद ज़मीन में समाधि लेकर प्रदर्शन किया। किसान नेता नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा की मौजूदा सरकार बड़े पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए किसानो को दरबदर होने को मजबूर करना चाहती है। ज़मीन अवाप्ति की कार्रवाई के बाद स्थानीय किसान बेघर हो जायेंगे बेरोजगार हो जायेंगे किसी भी सूरत में इस गलत कार्रवाई को अंजाम तक नहीं पहुँचने देंगे। ग्रामीणों के इस विरोध कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में किसान नेता स्थानीय व्यापर मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।