अगर पति आप से ये कहे कि 4 बच्चे पैदा करने हैं तो क्या करेंगी ?


लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग ने 13 अक्टूबर को सिविल जज एंट्रेंस एग्जाम PCS-J 2016 का रिजल्ट जारी किया। यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कृति सिंह ने एग्जाम में 24वीं रैंक हासिल की। DainikBhaskar.com से बातचीत में कृत‍ि ने इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ सवालों को शेयर किया।
सवाल: अगर पति आप से ये कहे कि 4 बच्चे पैदा करने हैं तो क्या करेंगी ?
जवाब: पहले उन्हें समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू अधिकार से उन्हें ना बोल दूंगी।
पापा की एक सलाह ने बदल दी जिंदगी
– मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के बहुचरा गांव की रहने वाली कृति के पिता नागेन्द्र सिंह अभियोजन अधिकारी हैं। एक छोटा भाई और एक बहन है। कृति ने बताया, ''मैं बचपन से ही एवरेज स्टूडेंट रही। पापा ऑफिस चले जाते थे, मम्मी हम लोगों का होमवर्क पूरा कराती थी।
– इंटरमीडिएट बायलॉजी से की। BSC में भी यही सब्जेक्ट चाहती थी, लेकिन पापा ने समझाया कि अगर बायलॉजी से आगे पढ़ाई करती हूं तो CPMT करना होगा। जिसे पूरा होने में 5-6 साल लग जाएंगे। इसके लिए मार्क्स भी अच्छे होने चाहिए।
– पापा ने मुझसे लॉ करने के लिए कहा। मैंने उनकी बात…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *