Uncategorized

अबू धाबी में पहले मंदिर का शिलान्यास, निर्माण में राजस्थान के गुलाबी पत्थर का इस्तेमाल होगा



दुबई. अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर काशिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसमें सैकड़ोंश्रद्धालुओं के साथ दुनियाभर के धार्मिक और सामाजिक नेता भीशामिल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था करवाएगी। आयोजन में संस्था केआध्यात्मिक नेता महंत स्वामी महाराज भी मौजूद थे।

  1. खलीज टाइम्स के मुताबिक, शिलान्यास कार्यक्रम अबू मुरेखा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य पुजारी नेगुलाबी रंग के पत्थर से मंदिर की नींव रखी। यह पत्थर राजस्थान से मंगवाए गए हैं।

  2. आयोजन में विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान और मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान समेत दुनियाभर के कुछ नेता भी शामिल हुए। गुरुवार को एयरपोर्ट पर शेख नाहयान ने स्वामी महाराज समेत अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

  3. रिपोर्ट के मुताबिकइस मंदिर में आर्ट गैलरी, हॉल, लाइब्रेरी और जिम के साथ हीएक सांस्कृतिक परिसर भी होगा। फिलहाल मंदिर के पूरे होने की समय सीमा स्पष्ट नहीं है।

  4. मंदिर में नक्काशी की जिम्मेदारी भारतीय कलाकारों को सौंपी गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में यूएई का अपना पहला दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने मंदिर कीआधारशिला रखी थी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      शिलान्यास कार्यक्रम।


      foundation stone laying ceremony of first Hindu temple in Abu Dhabi


      foundation stone laying ceremony of first Hindu temple in Abu Dhabi


      foundation stone laying ceremony of first Hindu temple in Abu Dhabi


      foundation stone laying ceremony of first Hindu temple in Abu Dhabi

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *