Uncategorized

अमेजन पर बिके स्वर्ण मंदिर की तस्वीर लगे डोर मेट, सिख समुदाय ने आपत्ति जताई



न्यूयॉर्क.अमेजन पर कथित तौर पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर लगे पायदान और कालीन बेचे जाने को लेकर एक प्रमुख सिख समुदाय ने विरोध जताया। समुदाय का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ विक्रेता अमेजन पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर लगे पायदान, कालीन और टॉयलेट सीट कवर बेच रहे हैं। समुदाय ने ई-कॉमर्स साइट से इस प्रकार के अनुचित और अपमानजनक उत्पाद हटाने की मांग की।

  1. सिख कोएलिशन के सीनियर मैनेजर सिम सिंह ने अमेजन सीईओ जेफ बेजोस और सीनियर प्रेसिडेंट ऑफ जनरल काउंसिल डेविड जेपोलस्की को इस संबंध में पत्र लिखा। उन्होंने लिखा है, “हमें जानकारी मिली है कि कई विक्रेता आपके प्लेटफॉर्म पर ऐसी उत्पाद पोस्ट डाल रहे हैं, जिन पर स्वर्ण मंदिर की और पूरब की संस्कृति की अध्यात्मिक छवि हैं।”

  2. सिंह ने कहा कि इस प्रकार के उत्पादों पर धार्मिक और आध्यत्मिक तस्वीरों का इस्तेमाल करना सभी धर्मों के लिए अपमानजनक है और स्वर्ण मंदिर भी इससे अलग नहीं है। स्वर्ण मंदिर की तस्वीर कभी भी पायदान, कालीन या टॉयलेट सीट कवर पर नहीं होनी चाहिए।

  3. नागरिक और कानूनी अधिकार संगठन ने बताया कि विवाद सामने आने के कुछ घंटों बाद ही वेबसाइट से ऐसे कई पोस्ट हटा लिए गए हैं। अब वेबसाइट पर ऐसे प्रोडक्ट्स को सर्च करने पर ‘क्षमा करें, हमें यह पेज नहीं मिल रहा है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Outrage as doormats, rugs with Golden Temple image appears on Amazon

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *