Uncategorized

अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी ईबे ने पेटीएम मॉल में 5.59% शेयर 1101 रुपए में खरीदे



नई दिल्ली. अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी ईबे ने पेटीएम मॉल में 5.59% हिस्सेदारी 16 करोड़ डॉलर (1,101 रुपए) में खरीदी है। पेटीएम मॉल की पेरेंट कंपनी पेटीएम ई-कॉमर्स ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी।

पेटीएम मॉल अब तक तीन राउंड में 80.5 करोड़ डॉलर (5539 करोड़ रुपए) की फंडिंग जुटा चुका है। अलीबाबा की सिंगापुर स्थित कंपनी की पेटीएम मॉल में 30.15% हिस्सेदारी है। ईबे के निवेश के बाद सॉफ्टबैंक की शेयरहोल्डिंग 21% होगी।

पेटीएम मॉल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रुद्र डालमिया का कहना है कि ईबे और अलीबाबा जैसे अनुशासित निवेशकों पर हमें गर्व है जो कई सालों से लगातार मुनाफे पर फोकस कर रहे हैं। उनका निर्देशन और सहयोग हमारे लिए अहम है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


eBay buys 5.5% stake in Paytm Mall for USD 160 million

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *