Uncategorized

अल्फाबेट को 64000 करोड़ रु का मुनाफा, रेवेन्यू 22% बढ़कर 2.8 लाख करोड़



सैन फ्रांसिस्को. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.94 अरब डॉलर (64 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी ने 39.3 अरब डॉलर (करीब 2.8 लाख करोड़ रुपए) का रेवेन्यू जेनरेट किया। यह 2017 की चौथी तिमाही की तुलना में 22% ज्यादा है। इसमें से 32.6 बिलियन डॉलर (2.3 लाख करोड़ रुपए) रेवेन्यू गूगल ऐड से आया।

  1. हार्डवेयर, प्ले स्टोर और गूगल क्लाउड से कंपनी ने 6.4 अरब डॉलर (करीब 46 हजार करोड़ रुपए) का रेवेन्यू जेनरेट किया। अल्फाबेट की मुख्य फाइनेंशियल अधिकारी रूथ पोराट ने कहा कि पूरे साल में कंपनी ने 9.8 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया।

  2. उम्मीद से बेहतर नतीजे देने के बावजूद अल्फाबेट के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। इसकी वजह कंपनी के बढ़ते खर्च को बताया जा रहा है। नतीजे जारी होने के बाद अल्फाबेट का शेयर 3.3% गिरकर 1103.50 डॉलर (करीब 79 हजार रुपए) पर आ गया।

  3. चौथी तिमाही में गूगल का कुल खर्च 31 अरब डॉलर (करीब 2.2 लाख करोड़ रुपए) रहा। सिलिकॉन वैली के एनालिस्ट रॉब एंडेर्ले ने कहा कि गूगल के पास ऐड बिजनेस के तौर पर सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि कंपनी अन्य मदों पर बेतहाशा खर्च करे।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Alphabet drops after revealing declining advertising prices and rising costs

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *