Uncategorized

आसियान में ‘रोबोकॉप’ ने संभाली सुरक्षा की कमान, सम्मेलन में गश्त भी की



सिंगापुर. आसियान सम्मेलन में सिंगापुर ने एक स्वचालित रोबोट भी तैनात किया, जिसने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी। इसके अलावा सम्मेलन में गश्त भी लगाई। सिर पर चारों तरफ घूमने वाले कैमरे और गश्त के दौरान चमकने वाली लाइट से यह रोबोट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा। साथ ही, अपने साथ सेल्फी खींचने से भी रोकता रहा।

  1. सफेद रंग का यह रोबोट करीब पांच फीट ऊंचा था, जो चार पहियों पर चलकर कन्वेंशन सेंटर में हो रहे सम्मेलन मेंवैश्विक नेताओं को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा रहा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल इस रोबोट का नाम नहीं रखा गया है। यह पुलिस की ओर से बनाया गया एक प्रोटोटाइप है, जो गश्त के दौरान 360 डिग्री पर घूमकर फोटो क्लिक कर सकता है।

  2. स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह रोबोट प्री-मैप्ड रूट पर खुद चल सकता है। साथ ही, रास्ते में आने वाली रुकावटों से बच भी सकता है। चीनी पर्यटक रुआन मिन ने कहा, ‘‘यह रोबोट काफी सुंदर है। देखने में बिल्कुल खिलौना लगता है।’’ उन्होंने रोबोट के पीछे भागते वक्त अपनी चार साल की बेटी की एक तस्वीर भी खींची।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      ‘Robocop’ on patrol at Singapore summit

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *