Uncategorized

ईरान में बाढ़ के चलते इराक ने सरहद पर आवाजाही रोकी



बगदाद. इराक ने बाढ़ से बचने के लिए छजबे सीमा पर आमलोगों का आवागमन रोक दिया है। ईरान में आई भीषण बाढ़ को देखते हुए इराक ने यह फैसला लियाहै। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले आदेश तक सीमा परयात्रियों के आने-जाने और सामानों के लेन-देन पर पाबंदी रहेगी। बगदाद की ओर से जारी किए नोटिस के अनुसार सतर्कता के आधार पर यह कदम उठाया गया है। ईरान और इराक के कुछ सीमा क्षेत्र मिले हुए हैं।

ईरान में 70 लोगों की मौत

इराक के पड़ोसी मुल्क ईरान में बाढ़ से अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1900 शहर और गांव के लोग इससे प्रभावित हैं। वहां 19 मार्च से बारिश हो रही है। अब तक 17 शहरों को खाली करवाया जा चुका है। वहां की सरकार नेइस स्थिति से निपटने के लिए सेना के छह दस्तों को तैनात किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतीकात्मक फोटो।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *