Uncategorized

एयरलाइन ने गलती से 11 लाख रु. वाली टिकटें 47 हजार में बेचीं, कहा- इसे न्यू ईयर गिफ्ट समझें



हॉन्गकॉन्ग. कैथे पैसिफिक एयरलाइन ने गलती से फर्स्ट और बिजनेस क्लास की सीटें काफी सस्ते में बेच दीं। बुकिंग करने वाले यात्रियों को 11.2 लाख रु. के टिकट के लिए सिर्फ 47 हजार रुपए चुकाने पड़े।हॉन्गकॉन्गकी एयरलाइन कंपनीने कहा कि वे अभी भी उन यात्रियों का स्वागत करेंगे, जिन्होंने वियतनाम से कनाडा और अमेरिका का बिजनेस क्लास टिकट इकॉनमी क्लास की कीमत से भी कम मेंखरीदा है।

कैथे ने ट्वीट किया, “2019 की सभी को बधाई, उन्हें भी जिन्होंने नए साल पर हमारा बहुत अच्छा सरप्राइज खरीदा। हां हमने गलती की, लेकिन हम यात्रियों का उसी टिकट के साथ स्वागत कर रहे हैं। आशा है कि यह आपके लिए भी नए साल का स्पेशल तोहफा होगा।”

31 दिसंबर कोट्रैवल एजेंसी साइट्स पर दिखीटिकटों की कमकीमत

31 दिसंबर को ट्रैवल एजेंसी साइट्स पर यात्रा का काफी कम किराया दर्शाया गया था। बाद में इसमें सुधार कर लिया गया। हालांकि, एयरलाइन ने अभी इसका खुलासा नहीं किया कि उस कीमत में कितनी टिकटें बेचीं गई हैं। नई साल की शुरूआत में एयरलाइन की गलती काफी चुनौती भरी है, क्योंकि कंपनी ने मार्च-2018 में सलाना नुकसान दर्शाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


$16,000 premium airline seats sold for $675; Cathay to honour pricing error

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *