Uncategorized

ओमान से दुबई जा रही बस साइनबोर्ड से टकराई, 12 भारतीयों समेत 17 की मौत



दुबई. ओमान से दुबई जा रही एक बस दुर्घटना में 12 भारतीयों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी पुष्टि की है। दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने बताया किहादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से संपर्क किया गया है। अन्य मृतकों की पहचान कर उनके परिवार को भी जल्द जानकारी दी जाएगी।

दुबई पुलिस के मुताबिक, हादसा गुरुवार शाम स्थानीय समयानुसार करीब 6 बजे हुआ। बस दुबई की शेख मोहम्मद बिन जाएद रोड पर नियंत्रण खोकरएकसाइनबोर्ड से टकरा गई। बस को चलाने वाली कंपनी म्वासालत ने फिलहाल मस्कट-दुबई मार्ग पर अपनी सेवाएं रोक दी हैं।

वाणिज्यिक दूतावासरख रहामामले पर नजर

भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कॉन्स्युलेट जनरल और अन्य अफसर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के रिश्तेदारों से अस्पतालों में मिलने पहुंचे। साथ ही मृतकों की पहचान के लिएपुलिस कीभीहरसंभव मदद की जा रही है।

भारतीय दूतावास की ओर जिन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें विमल कुमार कार्तिकेयन, उमर मम्माद पुथेन, नबील उमेर कतवथ, वासुदेव विशनदास, राजन गोपालन, जमालुद्दीन जमालुद्दीन, प्रबुला माधवन दीपा कुमार, रोशनी मूलचंदानी,किरण जॉनी, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, विक्रम जवाहर ठाकुर शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


शेख मोहम्मद बिन जाएद सड़क पर हुआ हादसा।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *