Uncategorized

कभी पढ़ने के लिए बेचे बर्गर, आज दुनिया की सबसे बड़ी सिक्युरिटी कंपनी का CEO बना ये इंडियन

सॉफ्टबैंक के पूर्व COO और भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले दुनिया के तीसरे CEO बन गए हैं। साइबर सिक्युरिटी कंपनी पालो अल्टो नेटवर्क ने उन्हें 860 करोड़ रुपए (12.8 करोड़ डॉलर) सालाना के पैकेज पर हायर किया है। वे 6 जून को इस कंपनी में CEO का पद संभालेंगे। 50 साल के निकेश को 12.6 करोड़ डॉलर (846 करोड़) के बराबर शेयर भी मिलेंगे। 10 लाख डॉलर (6.72 करोड़) वेतन और इतनी ही राशि टारगेट बोनस के रूप में मिलेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *