Uncategorized

किम जोंग ने नए सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया: दावा



प्योंगयांग. उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग-उन की मौजूदगी में रविवार को नए सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया गया। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कोरियाई प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया है। इससे पहले शनिवार को भी दो मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने शनिवार को पूर्वी सागर में दो मिसाइल दागी थीं। यह दोनों कम दूरी की मारक क्षमता वाली बेलिस्टिक मिसाइल थीं। साउथ कोरियन जोइंट चीफ ऑफिसर के मुताबिक, दोनों मिसाइल 380 किमी की दूरी तय करते हुए 97 किमी की ऊंचाई तक गईं थीं।

अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच युद्धाभ्यास

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 5 से 20 अगस्त के बीच युद्धाभ्यास किया गया था। जहां यह अभ्यास हुआ था, उसी स्थान पर उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने कहा था कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे युद्धाभ्यास से वह नाराज था और इसके विरोध में ही टेस्टिंग की जा रही है। वहीं,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि मेरे ख्याल से किम जोंग काफी सीधे हैं। हम देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। उन्हें मिसाइल परीक्षण करने में मजा आता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


North Korean leader Kim Jong-un successful testing of new super-large multiple rocket launcher


North Korean leader Kim Jong-un successful testing of new super-large multiple rocket launcher


North Korean leader Kim Jong-un successful testing of new super-large multiple rocket launcher


North Korean leader Kim Jong-un successful testing of new super-large multiple rocket launcher


North Korean leader Kim Jong-un successful testing of new super-large multiple rocket launcher

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *