Uncategorized

कुंवारों के लिए लव स्पेशल ट्रेन; 1 हजार युवा इसमें सफर करते हैं, दो दिन में 10% शादी के लिए मान जाते हैं



बीजिंग .चीन में कुवारों की शादी करवाने के लिए अनूठी ट्रेन सेवा शुरू की गई है। लव स्पेशल इस ट्रेन का सफर 10 अगस्त को शुरू हुआ जिसमें एक हजार से ज्यादा युवक-युवतियों ने एक साथ यात्रा की। यह सफर दो दिन और एक रात तक चला। इस चलती-फिरती मैचमेकिंग सेवा को देश के कुंवारे लोगों को पार्टनर की तलाश में मदद के लिए लॉन्च किया गया था। चीन में करीब 20 करोड़ लोग कुंवारे हैं। लव ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की शादी की सफलता का औसत करीब 10%है।

यानी एक सफर में एक हजार यात्री सफर करते हैं, तो 100 लोग शादी के बंधन में बंधने को मान जाते हैं। चोंगकिंग नॉर्थ से कियानजियांग स्टेशन तक चलने वाली यह ट्रेन लोगों में इतनी लोकप्रिय हो गई है कि इसे सप्ताह में दो बार चलाए जाने की मांग की जा रही है। दरअसल, चीन में 1970 में लागू की गई एक बच्चे की नीति के कारण देश में लिंगानुपात काफी बिगड़ गया है। इसके चलते लोगों को शादी तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से कई जोड़ों ने लड़का पैदा करने के लिए अजन्मी लड़कियों को गर्भ में ही मार देने का फैसला लिया, जिससे लिंगानुपात बिगड़ता चला गया। हालांकि, एक बच्चे वाली नीति को 2016 में खत्म कर दिया गया था।

पिछले साल 1000 में से 720 को ही शादी का अवसर मिला

2018 में देश में एक हजार में से केवल 7.2 लोगों को शादी करने का अवसर मिला। इन आंकड़ों की वजह से चीन में शादी की दर पिछले एक दशक में सबसे कम रही। एशिया वन मीडिया के मुताबिक, कुंवारे लोगों के लिए शुरू की गई इस ट्रेन में सफर करने वाले हुआंग सॉन्ग ने कहा, ‘इस तरह का प्रयास जीवन साथी ढूंढने के लिहाज से काफी रचनात्मक है। यह लोगों को सफर तो कराती ही है, लेकिन इसके जरिए हमसफर भी मिलने में आसानी होती है।’

जोड़ीदार भले न मिले, बहुत सारे अच्छे दोस्त बन जाते हैं

इस खास ट्रेन का हिस्सा बने यांग हुआन ने बताया, ‘भले ही आप अपने लिए सही जोड़ीदार न खोज पाएं, फिर भी आप ट्रेन में बहुत सारे अच्छे दोस्त बना सकते हैं।ट्रेन में एक हजार लोगों के साथ खाने का आनंद और प्राचीन ‘पानी के शहर’ झूओ शुई में रुकने का अवसर भी मिलता है।इस यात्रा के बाद मैंने खुद को एक अच्छे प्रेमी के रूप में पाया।’

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Love special train for virgins in China, journey was from Chongqing North Station to Qianjiang Station

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *