Uncategorized

गन समर्थकों की रैली में डोनाल्ड ट्रम्प पर मोबाइल फेंका गया



वॉशिंगटन.गन समर्थकों की एक रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को निशाना बनाकर एक व्यक्ति ने मोबाइल फेंका। हालांकि, यह मंच पर मौजूद ट्रम्प से दूर गिरा। घटना के बाद राष्ट्रपति यह देखते हुए नजर आए कि फोन कहां गिरा है। यह कार्यक्रम नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) की ओर से कराया जा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मोबाइल फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने जनता की ओर एक पेन उछाला। उन्होंने बराक ओबमा के कार्यकाल में हुई हथियार व्यापार संधि खत्म करने का ऐलान किया। रैली में ट्रम्प ने लोगों कोहथियार रखने का हक देने वाले कानून का समर्थन किया।

2008 में बुश पर जूता फेंका गया था

इस घटना ने 11 साल पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ हुई घटना की याद दिलाई। 2008 मेंएक ईराक के पत्रकार ने बुश परजूता फेंक दिया था।

us

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


US mobile phone is thrown at Donald Trump at gun rally

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *