Uncategorized

जर्मनी में चॉकलेट के चलते जाम हुई रोड, पोलैंड में भी हो चुका है ऐसा ही एक हादसा




इंटरनेशनल डेस्क। जर्मनी के वेस्टोनन शहर की सड़क पर चॉकलेट की 'नदी' बह निकली। दरअसल, शहर की DreiMeister चॉकलेट फैक्टरी के एक टैंक के ओवरफ्लो होने के कारण पास के वेस्टस्ट्रेसे रोड पर लिक्विड चॉकलेट बहने लगी। थोड़ी देर बाद ठंड के कारण रोड़ पर ही एक टन के करीब लिक्विड चॉकलेट जम गई और किसी कारपेट की तरह दिखाई देने लगी। स्थानीय दमकल विभाग ने बताया कि रोड को करीब दो घंटे बंद रखकर साफ किया गया। जिसे साफ करने में काफी लोग और मेहनत की जरूरत पड़ी। इस घटना से ट्रेफिक को डायवर्ट करना पड़ा। इससे पहले भी पोलैंड में एक टैंकर के पलटने से 12 टन चॉकलेट एक हाईवे पर बहने लगी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


chocolate river flow on road in germany know how viral

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *