Uncategorized

जर्मन वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे ठंडे इलाके में उगाई सब्जियां, कम्प्यूटर से की खेती

बर्लिन. जर्मनी के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिक में माइनस 100 डिग्री तापमान में पहली बार हरी सब्जियां उगाई हैं। अंटार्कटिक ऐसी जगह है, जहां न मिट्‌टी है, न ही सूर्य की रोशनी मिलती है। पूरे साल बर्फबारी होती है। इसके बावजूद वैज्ञानिकों ने एक खास लैब में करीब 3.6 किलो हरी पत्तीदार सब्जी उगाई है। इसके अलावा 18 खीरे और 70 मूली भी शामिल हैं। खेती के लिए जर्मन एयरोस्पेस रिसर्च स्टेशन (जीएआएस) नॉयमायर थ्री के पास एक ग्रीन हाउस चैंबर बनाया गया है। एयरोस्पेश सेंटर डीएलआर से जुड़े पॉल साबेल कहते हैं कि बीजों को फरवरी में बोया गया था। तब से इन सब्जियों के पौधों के बढ़ने का इंतजार किया जा रहा था। उम्मीद है कि हम लोग इस साल मई के बाद हर हफ्ते 4 से 5 किलो टमाटर, खीरा, मूली, मिर्च और पत्तेदार सब्जियां उगाने में सफल होंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *