Uncategorized

जेल के भीतर भिड़े दो खतरनाक गैंग, दस कैदियों की नृशंष हत्या



एसनसिओन. पेराग्वे की जेल में हुई गैंगवार में दस कैदियों की नृशंष तरीके से हत्या कर दी गई। पांच कैदियों के शव क्षतविक्षत हालत में मिले, जबकि तीन की जलने से मौत हुई। जेल अथॉरिटी का कहना है कि मरने वाले सभी बंदी नार्को गैंग के थे। इस गैंगवार में दस कैदी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। फिलहाल जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

रविवार दोपहर हुआ खूनी संघर्ष
आंतरिक मामलों के मंत्री जुआन विलमेयर का कहना है कि राजधानी से तकरीबन 400 किमी दूर स्थित सान पेड्रो दे यकुआमांडियू की जेल में रविवार दोपहर कैदी आपस में भिड़ गए। कैदियों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया।

वर्चस्व को लेकरखूनी संघर्ष हुआ
उनका कहना है कि एक गैंग ब्राजील के साओ पालो में सक्रिय है, जबकि दूसरा गिरोह ड्रग तस्करी का काम करता है। यह गिरोह ब्राजील के साथ पैराग्वे में भी सक्रिय है। उधर, सूत्रों का कहना है कि वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ।

तीन घंटे तक चलता रहा खूनी संघर्ष
विलामेयर के मुताबिक- रविवार दोपहर हुई भिड़ंत तकरीबन तीन घंटे तक चली। उस दौरान जेल में काफी कम संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। उन्होंने स्थित को संभालने की कोशिश भी की पर नाकाम रहे। सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल वहां भेजा गया।

पिछले माह ब्राजील की जेल में 40 कैदी मारे गए थे
लैटिन अमेरिकी देशों की जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष कोई नई बात नहीं है। हाल ही में ब्राजील की जेल में कैदी आपस में भिड़ गए थे। पिछले माह हुए उस संघर्ष में 40 कैदियों की मौत हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि इन जेलों में अलग-अलग गैंगों के कैदी बंद हैं। अक्सर इनमें आपस में झड़प हो जाती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


जेल से बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मी।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *