Uncategorized

ट्रम्प ने कहा- एच1 बी वीसा नियमों में बदलाव करेंगे, प्रतिभाशाली पेशेवरों को मिलेगा मौका



वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही एच1 बी वीसा से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव करेगी ताकि प्रतिभाशाली पेशेवरों कोअमेरिका में करियर बनाने और यहां की नागरिकता हासिल करने में मदद मिल सके।

  1. ट्रम्प ने ट्वीट किया कि उनकी सरकार एच1 बी वीसा पॉलिसी में बदलाव की तैयारी कर रही है, जिससे प्रतिभाशाली लोगों को अमेरिका में करियर बनाने का मौका मिल सके।

  2. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- एच1 बी वीसा धारकों के लिए जल्द ही नए बदलाव किए जाएंगे, जिससे वे सादगी और निश्चितता से यहां रह सकें और उन्हें यहां की नागरिकता हासिल करने का संभावित रास्ता मिल सके। हम प्रतिभाशाली पेशेवरों को अमेरिका में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करनाचाहते हैं।

  3. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह ट्वीट आईटी सेक्टर में काम करने वाले भारतीय पेशेवरों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे कई पेशेवर अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाने और परमानेंट लीगल रेजिडेंसी के लिए इंतजार कर रहे हैं। ट्रम्प ने अपने दो साल के शुरुआती कार्यकाल में नए एच1 बी वीसा बनवाने और उनकी अवधि बढ़ाने से जुड़े नियमों को सख्त किया था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      US to make major changes in H1B visa programme to attract talented professionals: Trump

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *