Uncategorized

डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और उसके प्रकार

डिजिटल मार्केटिंग

इंटरनेट मार्केटिंग किसे कहते हैं |                                                          राकेश चौधरी  

डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और उसके प्रकारों को इस प्रकार जानने की कोशिश करते है |अपने व्यापार और सेवाओं को सोशल मीडिया  जैसे इंटरनेट, मोबाइल ,कंप्यूटर ,लैपटॉप ,वेबसाइट आदि सोशल मीडिया तरीकों से डिजिटल करना ही डिजिटल मार्केटिंग  कहलाता है |  नेटवर्क मार्केटिंग नए ग्राहकों के पास पहुंचने का आसान व सरल तरीका है | डिजिटल मार्केटिंग द्वारा कम समय में अधिक व्यापार करना संभव हो सकता है | डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा छोटे बड़े व्यापार को आसानी से किया जा सकता है

डिजिटल मार्केटिंग की आवश्यकता क्यों ?

आज का दौर आधुनिकता का दौर चल रहा है | इस दौर में हर वस्तु तथा व्यापार को आधुनिक   तरीके से किया जा रहा है|

आजकल हर किसी के पास समय  की कमी  होती जा रही है| जिस कारण हर कोई अपने जीवन को इंटरनेट या डिजिटल के माध्यम से सरल करता जा रहा है   |जिस कारण जनता अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट के माध्यम से  और आवश्यकतानुसार सामान आसानी से प्राप्त  कर सकती है |  इस कारण डिजिटल मार्केटिंग करना बहुत आसान हो जाता है|    जिस कारण लोग बाजार जाने से बचते हैं तथा अपनी जरूरत की चीजों को  नेटवर्क द्वारा ही प्राप्त करना चाहते हैंआवश्यक सामग्री को बाजार से खरीदने की बजाय नेटवर्क से बहुत ही आसान हो जाता है |

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत|

जैसे-जैसे व्यक्ति का जीवन बदलता जा रहा है वैसे ही लोगो की जीवन शैली में परिवर्तन आता जा रहा है पहले के समय और आज के समय में बहुत अंतर हो गया है आज का जमाना नेटवर्क का जमाना है जिस कारण लोगों का बहुत बड़ा समूह  नेटवर्क पर ही मिल जाता है | जो पहले संभव नहीं था|

नेटवर्क मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में बहुत तेजी से देखने को मिल रही है | क्योंकि हर कोई व्यापारी अपने सामान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करता है जिस कारण डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में क्रांति आ रही है |

पहले विज्ञापन टेलीविजन तथा अखबार के माध्यम से किया जाता था जिस कारण उपभोक्ता  उसको पढ़ने और समझने के बाद अपने आवश्यकता  अनुसार सामान को खरीदता था जिस कारण थोड़ा अधिक समय लगता था  |आजकल नेटवर्क के कारण सब कुछ आसान हो गया है |

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

 1.SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

यह नेटवर्किंग का एक एक ऐसा माध्यम है , जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजनों, के परिणामों पर सबसे ऊपर लाने का कार्य करता है| जिससे खोजकर्ता को आसानी से उपलब्ध हो जाती है तथा दर्शकों की संख्या में वृद्धि होती जाती है

  1. सोशल मीडया |

सोशल मीडिया कई प्रकार की वेबसाइट से मिलकर बना होता है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि| सोशल मीडिया के जरिए व्यक्ति अपने विचारों को लाखों लोगों के सामने आसानी से रख सकता है|

 सोशल मीडिया विज्ञापन का सबसे आसान तरीका है|

  1. ईमेल मार्केटिंग |

उत्पादक कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ईमेल के माध्यम से  उपभोक्ता को ईमेल भेजना ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है |किसी कंपनी द्वारा विशेष प्रकार का डिस्काउंट या  नए  प्रोडक्ट की जानकारी ईमेल द्वारा ही दी जाती है |

  1. यूट्यूब चैनल द्वारा मार्केटिंग |

यूट्यूब सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय माध्यम है |जिससे अपने द्वारा बनाए गए नए कंटेंट या प्रोडक्ट  को आसानी से उपलब्ध कराया जाता है | यूट्यूब  डिजिटल मार्केटिंग का लोकप्रिय तरीका है क्योंकि यहां पर लाखों संख्या में यूजर उपलब्ध होते हैं |

  1. एफिलिएट मार्केटिंग  |

अपने द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को लिंक तथा ब्लॉग के द्वारा  यूज़र तक पहुंचाना की एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता  है   |इसके अंदर एक लिंक बनाई जाती है उस के माध्यम से सभी यूजर को प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *