Uncategorized

नेपाल में 21 जिले भारी बारिश और भूस्खलन की चपेट में, अब तक 43 की मौत



काठमांडु. नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।20 जख्मी हैं। गुरुवार शाम से24 लोग लापता हैं। गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया, नेपाल में हो रहीभीषण बारिश के कारण 21 जिले बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सड़कों पर पानी भरा हुआ है। बचाव दल बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को निकालने में जुटेहैं। सड़कों पर नावें चल रही है।नेपाल पुलिस मुख्यालय ने कहा कि शनिवार दोपहर तक 831 लोगों को निकाला गया है। नेपाल पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश थापा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि देशभर में कुल 27,830 पुलिस कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश

इस बीच, शनिवार को केंद्रीय आपदा राहत और बचाव समिति की बैठक हुई। गृह विभाग के सूत्र के मुताबिक, बैठक के दौरान गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने सचिवों और सुरक्षा एजेंसियों को प्रभावित इलाकों में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य तेज करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Nepal Flood: At least 32 dead, 12 injured, 17 missing as heavy rainfalls


Nepal Flood: At least 32 dead, 12 injured, 17 missing as heavy rainfalls


Nepal Flood: At least 32 dead, 12 injured, 17 missing as heavy rainfalls

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *