Uncategorized

न्यूयॉर्क में पिछले हफ्ते गोलीबारी की कोई घटना नहीं, 25 साल बाद ऐसा हुआ



न्यूयॉर्क. अमेरिकी पुलिस का कहना है कि 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी हफ्ते में गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई। अमेरिकी पुलिस इसे अपनी उपलब्धि बता रही है।

  1. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रमुख जेम्स ओ नील ने बताया कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीनों ही दिन शूटिंग और हत्या का कोई भी मामला सामने नहीं आया। ऐसा कई दशक में पहली बार हुआ है। इसके लिए न्यूयॉर्क के निवासी गर्व कर सकते हैं।

  2. पुलिस के मुताबिक, आखिरी बार 1993 में न्यूयॉर्क में एक हफ्ते तक शूटिंग की कोई घटना नहीं हुई थी। जेम्स के मुताबिक, 6-7 अक्टूबर का वीकएंड काफी भयानक था। उस दौरान ब्रूकलिन और ब्रोंक्स में गोलीबारी की कई घटनाएं हुईं।

  3. उन्होंने बताया कि 2018 में हत्या के मामले दोबारा बढ़ गए हैं, जबकि 2017 में कुल 292 घटनाएं हुई थीं, जो 1950 के दशक के बाद एक रिकॉर्ड था।2018 के पहले छह महीनों में हत्या की 147 घटनाएं हो चुकी हैं। ये घटनाएं 2017 में समान अवधि के दौरान हुई घटनाओं से 8% ज्यादा हैं। इनमें अधिकतर मामले ब्रूकलिन और ब्रोंक्स में सामने आए हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      New York Marks First Shooting-Free Weekend In 25 Years

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *