Uncategorized

न्यूयॉर्क में रात को आसमान चमकदार नीला होने से हैरत में पड़े लोग, ट्रांसफॉर्मर में हुआ था धमाका



न्यूयॉर्क. क्वींस के एक पावर प्लांटमें गुरुवार रात को धमाका होने की वजह से न्यूयॉर्क का आसमान रात को कुछ देर के लिए चमकदार नीला हो गया। इस घटना से शहर के कई लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इसे एलियन से जोड़ा तोकुछ ने आस्था से जोड़कर देखा। धमाका इतना तेज था कि क्वींस, मैनहट्टन, न्यू जर्सी की कुछ बिल्डिंग मेंझटके महसूस किए गए। लोग घर से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।

  1. अफसरों ने बताया कि कॉन एडिसन पावर प्लांटमें शॉट सर्किट की वजह से ट्रांसफॉर्मरमें आग लग गई, जिससे धमाका हुआ और तेजी से आसमान की तरफ धुआं और लपटें निकलीं। एक अफसर ने बतायाकि घुआं और आगनेआसमान में चमकदार प्रकाश पैदा किया,जिसे न्यूयॉर्क के अलावाकई शहरों में देखा गया।

  2. धमाके की वजह से न्यूयॉर्क के आसपास बिजली गुल हो गई। क्वींस और न्यूयॉर्क में लोग सड़कों पर निकल आए। इस दौरान लोगों ने आसमान के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए और इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश करने लगे।

    • क्वींस के एस्टोरिआ इलाके के रहने वालेतारिक खरीफीने बताया, “कुछ देर के लिए मैं हैरान रह गया। मुझे लगा कि दुनिया खत्म होने वाली है।”
    • क्वींस के बर्कलिस कनारिस ने कहा कि बिजली जाना आम बात है, लेकिन आसमान में तेज नीला प्रकाश था। मुझे यह हैरान कर रहा था।
    • एक और व्यक्ति ने बताया कि मुझे लगा कि एलियन धरती पर आए हैं और यह तेज लाइट उनकी वजह से है।
    • चार साल के एक लड़के ने बताया कि नीलाप्रकाश देखकर लगा कि यूएफओ आ रहा है। मुझे लगा मैं उसे देख पाऊंगा।
  3. प्लांटके प्रवक्ता बॉब मैकगी ने बताया कि उपकरणों में खराबी की वजह से हुआ। इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      new york skyline turns blue after queens transformer explosion


      new york skyline turns blue after queens transformer explosion

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *