Uncategorized

पाक बोला-अंतरिक्ष में भेजेंगे इंसान; पाकिस्तानियों ने कहा- नवाज और हाफिज सईद को भेजो, जेल का खर्च बचेगा, गंदगी भी साफ होगी



इस्लामाबाद .भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमाें की सफलता से तिलमिलाए पाकिस्तान ने 2022 तक अपने नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने का ऐलान किया है। पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने गुरुवार को जैसे ही इस बारे में ट्वीट किया तो पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर ही उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। मीर मोहम्मद अली ने ट्वीट किया, ‘मैं कुछ लोगों को नामित करना चाहता हूं।

लेकिन, आपको मुझसे वादा करना होगा कि उन्हें वापस नहीं लाया जाएगा।’ एक यूजर सिदरा ने लिखा- इंतजार की जरूरत नहीं है। नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी और हाफिज सईद को अंतरिक्ष में भेज दो। इससे जेल का खर्च भी बचेगा और गंदगी भी साफ होगी। हादिया नूर लिखती हैं कि ‘हम दुनियाभर से कर्ज लेकर बैठे हैं और आप हैं कि अवाम को खुश करने के लिए ऐसे जोक मार रहे हैं।’ वहीद अहमद ने कहा- ‘सबसे पहले मुल्क से गरीबी को दूर कीजिए उसके बाद अंतरिक्ष की बात कीजिए।’ कुछ लोग तो अंतरिक्ष में जाने के लिए ट्विटर पर ही अपने नाम का प्रस्ताव देने लगे।

मंत्री बोले- यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा मिशन होगा :पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि ‘किसी पाकिस्तानी को पहली बार अंतरिक्ष में भेजे जाने की प्रक्रिया फरवरी 2020 में शुरू होगी। 50 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा- फिर इसमें से 25 लोगों को चुना जाएगा और 2022 में पहली बार किसी मानव को अंतरिक्ष में भेजेंगे। यह हमारा अभी तक का सबसे बड़ा अंतरिक्ष मिशन होगा।’

ऐसे उड़ा मजाब

  • पहले वैज्ञानिक उपलब्धियां बताओ? और यह भी कि इस मिशन पर कितना खर्च होगा?- गुल बुखारी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • हमारे पास स्वीमिंग पूल नहीं है इसलिए हम जंगल में डूबेंगे लेकिन हम डूबेंगे।- सलमान हैदर, सामाजिक कार्यकर्ता
  • ऐसा करने में कामयाब रहे तो करोड़ों दिल जीत लेंगे लेकिन अब इस पर यू-टर्न मत लीजिएगा।- डॉ. आयशा सिद्दिकी, पेशावर
  • 2022 का इंतजार क्यों? देश का नाम सैटेलाइट पर लिखिए और चीन के पास भेज दो।- मुरलीकृष्णा, चेन्नई के स्टूडेंट

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pakistanis said: Send Nawaz and Hafiz Saeed, the jail costs will be spent, dirt will be clear

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *