Uncategorized

पुलिस ने योग क्लास से 30 लोगों को गिरफ्तार किया, आपत्तिजनक कपड़े पहनने का आरोप लगाया



तेहरान. ईरान में एक प्राइवेट योग क्लास से 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। तेहरान की न्यूज एजेंसी यंग जर्नलिस्ट क्लब के मुताबिक, पुलिस को क्लास में हिस्सा लेने वाले पुरुषों और महिलाओं के कपड़ों पर आपत्ति थी। दरअसल, ईरान में मिक्स्ड स्पोर्ट्स (महिला-पुरुष के साथ में खेले जाने वाले खेल) गैराकानूनी हैं। ऐसे में किसी भी योग क्लास में भी सिर्फ एक ही वर्ग (पुरुष या महिला) हिस्सा ले सकता है।

एजेंसी ने गोलेस्तान की क्राइम प्रिवेंशन यूनिट के हवाले से बताया कि पकड़े गए लोगों में एक योग टीचर भी शामिल था। आरोप है कि उसने योग क्लास के विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रचारित किए थे। फिलहाल प्रॉसिक्यूर ऑफिस इस मामले की जांच करेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Iran Police arrests 30 at Private yoga class, alleges inappropriate clothes

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *