Uncategorized

पोते को पढ़ाते समय किताब में मिले लॉटरी टिकट से जीते 5 करोड़ रुपए



टोरंटो. कनाडा में एक दंपती ने एक साल से किताब में रखी लॉटरी टिकट से 10 लाख कनाडाई डॉलर (करीब 5 करोड़ रुपए) जीते हैं। लोटो-क्यूबेक नाम के संगठन ने बुधवार को इस जोड़े के जीतने की घोषणा की है। दरअसल, निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को पिछले ही हफ्ते पता चला कि उनके पास 5 अप्रैल 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है, जिस पर 5 करोड़ रुपए का इनाम निकला है।

पेडनॉल्ट अपने पोते के होमवर्क में उसकी मदद कर रही थीं। उसी दौरान उन्हें यह लॉटरी टिकट मिला। दंपती ने बताया कि उन्होंने यह टिकट 2018 में वैलेंटाइन डे पर खरीदा था। पेडनॉल्ट का कहना है कि अगर मेरे पोते ने होमवर्क में मदद नहीं मांगी होती तो मुझे यह लॉटरी का टिकट कभी नहीं मिलता। लॉटरी के मामले में पेडनॉल्ट डबल लकी रहीं, क्योंकि उनकी टिकट पर इनाम निकला और वैधता खत्म होने से कुछ ही दिन पहले उन्हें यह टिकट वापस मिला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


5 crore rupees won from the lottery ticket given in book while teaching grandson

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *