Uncategorized

प्रधानमंत्री के सहयोगी ने इमरान खान के नाम पर तेंदुलकर की फोटो पोस्ट की



नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहयोगी नईम उल हक सचिन तेंदुलकर की फोटो पोेस्ट कर यूजर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, नईम उल हक ने ट्विटर पर तेंदुलकर की बचपन की फोटो शेयर की और इसमें कैप्शन लिखा इमरान खान, 1969।

नईम ने जैसे ही फोटो पोस्ट की, वे ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने विराट कोहली की बचपन की फोटो शेयर की और लिखा इंजमाम उल हक, 1976। वहीं, एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड फिल्म लगान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जोस बटलर और अश्विन 1980 में।’

##

एक अन्य यूजर ने उबासी लेते हुए एक बच्चे की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन लिखा , सरफराज 1987 में। वहीं, शुभम नाम के यूजर ने धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, कामरान अकमल।

##

भारत से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाक टीम

वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रविवार को 89 रन से मात दी थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टीम की जमकर आलोचना हो रही है और ट्रोल हो रही हैै। खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर भी आलोचना हो रही।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pak PM’s assistant gets trolled for putting Tendulkar’s pic in name of Imran Khan

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *