Uncategorized

फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला समाजसेवा के लिए दान करेंगी 4.45 लाख करोड़ रुपए



इंटरनेशनल डेस्क/कैलिफॉर्निया: फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान (33) नई पीढ़ी की भलाई में 61 अरब डॉलर यानी करीब 4.45 लाख करोड़ रुपएखर्च करेंगी। फेसबुक के मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से दोनों की संपत्ति इस रकम से ज्यादा है। जकरबर्ग और चान तीन साल पहले बेटी के जन्म पर अपनी 99% संपत्ति दान करने का ऐलान कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने चान जकरबर्ग फाउंडेशन को 1.9 अरब डॉलर दिए थे।

चान जकरबर्ग फाउंडेशन की संस्थापक हैं प्रिसिला
चान जकरबर्ग फाउंडेशन साल 2015 से बच्चों में समानता को बढ़ावा देने और उनके शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम कर रहा है। इसे जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान संभालती हैं। नई पीढ़ी को बीमारियों से बचाना और उनका इलाज करना प्रिसिला चान के एनजीओ का अहम मकसद है। वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की मदद, टेक्नोलॉजी से जुड़ा सपोर्ट और निवेश के जरिए चान का एनजीओ यह काम करता है। प्रिसिला खुद भी बच्चों की डॉक्टर हैं।

अमेरिकियों ने 2017 में 5% ज्यादा दान दिया
साल 2017 में अमेरिकियों ने सामाजिक कार्यों के लिए रिकॉर्ड 410 अरब डॉलर की राशि दान की। यह 2016 के मुकाबले 5% ज्यादा है। दान की रकम में 70% हिस्सा व्यक्तिगत डोनेशन का था। अमेरिका के फाउंडेशन की दान राशि में भी पिछले साल 16% इजाफा हुआ। मार्क जकरबर्ग और प्रिसिला चान ने चान जकरबर्ग फाउंडेशन को 1.9 अरब डॉलर चैरिटी में दिए।

एक बच्ची ने प्रिसिला की जिंदगी बदल दी
प्रिसिला चान वियतनाम के शरणार्थी परिवार से थीं। परिवार और शिक्षकों की मदद से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप के लिए उनका चयन हुआ था। पिछले महीने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में चान ने बताया कि हार्वर्ड में मौका मिलने की खुशी बहुत थी लेकिन, उन्हें वहां काफी मुश्किलें आईं। उन्हें लगा कि वो यहां कामयाब नहीं हो पाएंगी।

– प्रिसिला ने हार्वर्ड से ट्रांसफर की एप्लीकेशन तैयार कर ली थी। लेकिन, एक घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी। चान उस दौरान निम्न आय वाले परिवारों की भलाई के सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई थीं। चान को एक बच्ची पूरे हफ्ते नजर नहीं आई तो उन्हें चिंता होने लगी। एक दिन खेल के मैदान में उन्हें बच्ची मिली। उसके दो दांत टूटे हुए थे। यह देखकर चान को बहुत दुख हुआ। तभी उनके दिमाग में डॉक्टर बनने का विचार आया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Priscilla Chan 61 billion dollar mission to help the next generation

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *