Uncategorized

बर्थ डे के दिन विराट कोहली को लगा झटका, पाकिस्तान के बाबर आजम ने तोड़ा उनका ये बड़ा रिकॉर्ड



स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के बाबर आजम ने टी-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 26 मैच की 26वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे किए। बाबर से पहले टी-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम था। विराट ने 29 मैच की 27वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे किए थे।

फर्ग्युसन की गेंद पर पूरा किया 1000वां रन
बाबर ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में 58 गेंद में 79 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर ने 1000 रन के आंकड़े को छुआ। उन्होंने जैसे ही लॉकी फर्ग्युसन की गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया। वे टी-20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। बाबर ने 1000 टी-20 रन बनाने के लिए डेब्यू के बाद दो साल 58 दिन लिए। उन्होंने सात सितंबर 2016 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे और नाबाद पवेलियन लौटे थे।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाए। बाबर के अलावा मोहम्मद हफीज ने 53, फख्र जमां ने 11 और शोएब मलिक ने 19 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम्सन के अलावा ग्लेन फिलिप्स (26) और ईश सोढ़ी (11) ही दहाई के स्कोर तक पहुंच सके। टिम सीफर्ट और टिम साउदी तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज 3-0 से जीत ली। पाकिस्तान सात नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टेस्ट की सीरीज खेलेगा। सभी मुकाबले दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे। इससे पहले 28 अक्टूबर को हुए टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को 37 रन से हराया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


pakistani babar azam breaks virat kohli this record

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *