Uncategorized

बाइडू सीईओ पर भाषण के दौरान आदमी ने पानी डाला, लोगों को लगा यह भी प्रेजेंटेशन का हिस्सा



टोक्यो. बाइडू के सीईओ रॉबिन ली बुधवार को चीन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर भाषण दे रहे थे। इस दौरान स्टेज पर एक व्यक्ति चढ़ा और उसने ली पर पानी डाल दिया। हालांकि उस आदमी ने ऐसा क्यों किया? इस बारे में कुछ पता नहीं लग पाया।ली को चीन के बड़े सर्च इंजन के संस्थापक के तौर पर भी जाना जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन के बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं। वहांसुरक्षा-व्यवस्था बेहद सख्त होती है। ली जैसे सितारे अपने साथ सुरक्षादल लेकर चलते हैं। दरअसल,ली कार्यक्रम में लोगों को बाइडू के ऑटोनॉमस कार डेवलपमेंट के बारे में बता रहे थे। जैसे ही दो दिवसीय टेक कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई, आदमी स्टेज पर चढ़ा और उसने ली के सिर पर पानी डाल दिया।

ली भी एक पल के लिए हैरान थे

इस पूरे घटनाक्रम से ली भी एक पल के लिए हैरान थे। जबकि लोग कुछ देर यह सोचते रहे कि यह भी प्रेजेंटेशन का हिस्सा है। घटना के बाद ली ने उस आदमी से अंग्रेजी में कहा- तुम्हें क्या परेशानी है? इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को स्टेज से अलग ले गए।

ली ने बाद में भी प्रेजेंटेशन जारी रखा

बाद में ली ने माहौल को सामान्य बनाए रखने के लिए कहा- तो आप सभी ने देखा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उन बातों का भी सामना करेगा, जो आपने सोची भी नहीं होगी। भीगे शर्ट और गिले चेहरे के साथ ली ने प्रेजेंटेशन जारी रखा। बाइडू ने इस घटना पर कोई जानकारी साझा नहीं की। यह भी नहीं बताया गया कि ली पर पानी उड़ेलने वाले व्यक्ति के साथ बाद में क्या किया गया।

बाइडू को आलोचना का सामना करना पड़ा

इवेंट की शुरुआत में सुरक्षा-व्यवस्था सामान्य ही थी। मगर इस घटनाक्रम के बाद दर्शकों के बीच हर पंक्ति में सुरक्षाकर्मी आकर खड़े हो गए थे।बाइडू को हाल ही के कुछ वर्षों में मेडिकल एडवर्टाइजिंग स्कैंडल और कंटेंट सर्च में किए गए बदलावों को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है। कारण कि ऐसा होने पर यूजर्स को सर्च रिजल्ट सर्च इंजन के मुताबिक ही मिलते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बाइडू सीईओ रॉबिन ली।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *