Uncategorized

बाढ़ के चलते 6 और शहर खाली कराए गए, अब तक 70 लोगों की मौत



तेहरान. ईरान में तीन हफ्तों से बाढ़ का कहर जारी है। अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के चलते शुक्रवार को 6 और शहरों को खाली कराया गया। अब तक 17 शहरों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 86 हजारसे ज्यादा लोग राहत शिविरों में हैं। 4 लाख से ज्यादा लोगखतरे में हैं।

आपदा से बचने के जरूरी उपाये किए जा रहे- प्रांतीय गवर्नर

प्रांतीय गवर्नर गोलमरेजा शरैती ने कहा किदेश का दक्षिण-पश्चिम राज्य खुजेस्तान पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है।शरैती ने कहा कि लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए बांधों को खोल दिया गया। नदियों का पानी पूरे राज्य में बह रहा है। त्रासदी से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी था। आर्मी के तीन दस्ते बचाव कार्य में लगे हैं।

11 शहरों को पहले ही खाली कराया गया

मंत्री मंत्री अब्दुल रजा फैजली ने कहा कि पचास लाख जनसंख्या वाले राज्य के चार लाख लोग अभी भी खतरे में हैं।11 शहरों और कुछ गांवों को पहले ही खाली कराया जा चुका है। 17 लाख की जनसंख्या वाली राजधानी अहवाज को खाली कराने के आदेश अभी तक नहीं मिले हैं।

1900 शहर और गांव प्रभावित
ईरान में 19 मार्च से शुरू हुई भारी बारिश से देश के लगभग 1900 शहर और गांव प्रभावित हुए हैं। भीषण बाढ़ में सड़कें, पुल और कई भवन ढह गएं। बचाव कर्मी लगातार महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। 86 हजार लोग आपातकालिन आश्रय गृह में रह रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बाढ़ में फंसे 4 लाख लोगों को निकाला गया।


Six more towns evacuated in Iran with more floods expected


Six more towns evacuated in Iran with more floods expected


Six more towns evacuated in Iran with more floods expected


Six more towns evacuated in Iran with more floods expected


Six more towns evacuated in Iran with more floods expected

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *